• Breaking News

    गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी की रेड

    नारनौल, 05 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के बाद अब केन्द्रीय एजेंसियों ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इन सहयोगियों में शराब कारोबारियों के अलावा उसके माइनिंग के धंधे में सहयोग करने वाले भी शामिल हैं। रेड के दौरान अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया। परिवर्तन निदेशालय द्वारा की गई इस कार्यवाही से गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों में हडक़ंप मच गया। पिछले आठ-दस महीनों में केंद्रीय एजेंसियों की नारनौल में यह तीसरी रेड है। इससे पहले दो बार एनआईए चीकू के ठिकाने खंगाल चुकी है।
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह गांव रामपुरा में नरेश कुमार, महता चौक निवासी अंकुश, हुडा सेक्टर एक में रहने वाले माइनिंग कारोबारी विनीत कुमार व गहली में शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर पर छापेमारी की। यह छापामारी अलसुबह से लेकर करीब 11 बजे तक जारी रही। 
    एनआईए ने गैंगस्टर चीकू पर करीब एक साल पहले शिकंजा कसना शुरू किया था। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी अनेक संपत्तियां को एनआईए अटैच कर चुकी है। इसके बाद से गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू को एनआईए ने हिरासत में लिया था, जो कि अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद ईडी टीम द्वारा आज चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें शराब कारोबारी के अलावा उसके साथ अन्य कारोबार में सहयोग करने वाले शामिल है।
    केंद्रीय एजेंसियों ने दस महीने में की तीसरी बार जिला में रेड:
    आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर 21 फरवरी 2023 को पहली बार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू व उसके साले के घर पर रेड की थी। इसके बाद टीम गैंगस्टर चीकू को अपने साथ ले गई थी जो अभी तक तिहाड़ जेल में बंद है। जांच के दौरान टीम ने हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात, शराब के व्यापार से संबंधित कागजात, एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया था।
    इसके बाद 4 मार्च को फिर एनआईए की टीम नारनौल पहुंची और गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर दी। जिसमें सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम कोठी और 31 कनाल जमीन शामिल है। आज सुबह एनआईए की टीम गैंगस्टर चीकू के साथी नरेश उर्फ नरसी सरपंच के घर, सेक्टर 1 में एक क्रेशर मालिक के घर व महता चौक व गहली गांव में शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जयपुर व नारनौल में चीकू के जमीन के काम, खनन के काम व शराब के काम को लेकर टीम जांच कर रही है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs