नारनौल, 05 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
बेरोजगार युवाओं की
संख्या तेजी से बढ़ रही है| सरकारी नौकरियां धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही हैं| ऐसे
में बेरोजगारी को दूर करने के लिए नारनौल क्षेत्र में बड़ा उद्योग स्थापित किया
जाना चाहिए|
उक्त विचार पूर्व
सांसद राव मानसिंह के पुत्र सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र ने गाँव
बास, बास की ढाणी और नांगलकाठा आदि गाँवों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि जिस तरह मारुति
कंपनी की स्थापना होने से गुडगाँव की काया पलट हो गई, उसी प्रकार नारनौल क्षेत्र
में भी बड़े उद्योग स्थापित करके यहाँ के युवाओं के रोजगार की व्यवस्था सरकार को
करनी चाहिए|
इस अवसर पर अशोक कुमार, मनोज कुमार, सुभाष, कुशाल, दीपक यादव, रावल, सोनू, सचिन, विजय, पवन, रोहताश, रणजीत, रामावतार, प्रवीण, मुकेश आदि के अलावा महिलाएं भी उपस्थित थीं|