• Breaking News

    राव सुखबिन्द्र सिंह ने एक पखवाड़े में डोर टू डोर नापा पूरा बाज़ार

    नगर परिषद् में शामिल किये गए गाँवों के लिए विशेष ग्रांट की मांग के साथ नसीबपुर में समापन  

    नारनौल, 13 अप्रै (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
    विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डोर टू डोर व्यापारियों से संपर्क में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने महावीर चौक से नसीबपुर तक दुकानदारों और रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की| इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|

    श्री राव ने बताया कि 29 मार्च को उन्होंने अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान महावीर मार्ग बाज़ार से शुरू किया था और आज नसीबपुर चौक पर पूरा कर दिया| एक पखवाड़े तक उन्होंने शहर के विभिन्न बाज़ारों में लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर व्यापरियों की समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए सुझाव लिए, ताकि समाधान का रोडमैप तैयार किया जा सके| इस दौरान उन्हें व्यापारियों से पूरा सहयोग मिला| 

    जन संपर्क के दौरान नगर परिषद् में शामिल किये गए गाँवों के लोगों ने बताया कि उनके यहाँ विकास कार्य लगभग ठप्प हो गए हैं, उन्हें शुरू करवाया जाए| लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद तो अधिक सुविधाएँ मिलने की थी, किन्तु हो उल्टा गया| श्री राव ने लोगों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से मांग की है कि परिषद् में शामिल किये गए गाँवों के विकास के लिए सरकार नगर परिषद् को विशेष अनुदान जारी करे ताकि इन गाँवों को भी शहर जैसी सुविधाएँ मिल सकें| उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें सेवा का मौका दिया तो पूरे शहर का एक समान विकास करवाया जायेगा| 

    डोर टू डोर संपर्क के दौरान नूनी मोड़ पर रामकुमार सैनी के नेतृत्व में श्री राव का नूनी-शेखपुरा के लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया| श्री राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, बीएल यादव, रोशनलाल, कैप्टन अभिजीत यादव, सुबेसिंह हेडमास्टर, डॉ दलीप सैनी, होशियार सिंह गोदारा, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, राजेश यादव, झब्बुराम, हेमंत शर्मा और सज्जन सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे|
     


    Local News

    State News

    Education and Jobs