रेजांगला चौक से महर्षि दयानंद चौक तक दुकानदारों से मिले राव सुखबिन्द्र सिंह
नारनौल, 10 अप्रैल|
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डोर टू डोर व्यापारियों से संपर्क में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज रेजांगला चौक से निजामपुर रोड पर महर्षि दयानंद चौक तक दुकानदारों और रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की| इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|
श्री राव को लोगों ने बताया कि शहर में लगभग तीन दर्जन कॉलोनी ऐसी हैं जो वैध होने के मानदंड पूरे करती हैं, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा। जिसके चलते न तो प्रापर्टी आईडी बन रही हैं और न ही दुकान और प्लाटों की रजिस्ट्री हो रही हैं| इन कॉलोनियों में रह रहे लगभग 35 हजार लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही।
श्री राव ने लोगों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि कमजोर नेतृत्व और अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार ने प्रदेश भर में लगभग दो हजार कॉलोनी नियमित की हैं, लेकिन यहाँ के जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक भी कॉलोनी नियमित नहीं करवा सके| जिस शहर की तीन दर्ज़न से अधिक कॉलोनी अवैध हों उस शहर का विकास कैसे हो सकता है? श्री राव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि उन्हें सेवा का मौका दिया तो मानदंड पूरे करने वाली सभी कॉलोनी प्राथमिकता से नियमित करवाई जाएंगी और उनमें मूलभूत सुविधाएँ दिलवाई जाएँगी तथा रजिस्ट्री खुलवाई जायेंगी ताकि केवल बयाने पर प्लाट लेकर रह रहे लोगों को घर का मालिकाना हक मिल सके| |
आज डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ होशियार सिंह गोदारा, ऋषिदेव शास्त्री, रोशनलाल, कैप्टन अभिजीत यादव, डॉ दलीप सैनी, सज्जन सिंह, भोलाराम, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, राजेश यादव, मोनू सैनी और झब्बुराम सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे|