महावीर चौक से कैनाल रेस्ट हाउस तक दुकानदारों से मिले राव
नारनौल, 09 अप्रैल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज महावीर चौक से सिंघाना रोड पर कैनाल रेस्ट हाउस तक सभी दुकानदारों, रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की| इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|
श्री राव को व्यापारियों ने बताया कि महावीर चौक के आसपास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है और सड़क पर वाहन खड़ा करते ही पुलिस चालान कर देती है| जिससे उनके पास ग्राहक कम आते हैं और उनका धंधा प्रभावित होता है| उन्होंने शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की| श्री राव ने इस मांग को जायज बताते हुए कहा कि यदि नारनौल की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग की व्यवस्था करवाएंगे|
व्यापारियों ने बताया कि शहर में लम्बे अरसे से ट्रैफिक लाइट ख़राब पड़ी हैं, लेकिन नगर परिषद् इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है| ट्रैफिक लाइट के बिना चौराहे पर अव्यवस्था बनी रहती है| श्री राव ने मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक लाइट चालू करवाई जाएँ, ताकि यातायात सुगम रहे और व्यापारी भी परेशान न हों |
आज डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ सुरेन्द्र सिहमा, होशियार सिंह गोदारा, ऋषिदेव शास्त्री, रोशनलाल, सुबेसिंह हेडमास्टर, कैप्टन अभिजीत यादव, सज्जन सिंह, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, भोलाराम, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, राजेश यादव और झब्बुराम सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे|