नारनौल, 05 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त वैशाली
सिंह के निर्देश पर नगर परिषद ने नारनौल क्षेत्र में अब स्ट्रीट लाइट व सफाई
व्यवस्था के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। इस
नंबर पर शिकायत करने के बाद निश्चित अवधि में निपटारा किया जाएगा। इसी
संबंध में आज उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थी।
डीएमसी ने
बताया कि नगर परिषद नारनौल के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था के
लिए अलग से मोबाइल नंबर 8307113197 जारी किया गया है। इस पर एक कर्मचारी
की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार शिकायतें दर्ज करेगा और उसके बाद संबंधित
को कार्रवाई के लिए भेजेगा। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए
कि इस नंबर पर शिकायत आने के बाद 48 घंटे के अंदर-अंदर सफाई से संबंधित
शिकायत का निपटारा होना चाहिए। वहीं 72 घंटे के अंदर-अंदर स्ट्रीट लाइट से
संबंधित शिकायत का निपटारा किया जाए।
डीएमसी ने निर्देश दिए की एक-एक कॉल
का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर संबंधित
कर्मचारियों ने निश्चित अवधि के दौरान काम नहीं किया तो उससे स्पष्टीकरण
मांगा जाएगा। इसके अलावा डीएमसी ने शहर में चल रहे सघन सफाई अभियान के
कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने एक-एक मोहल्ले की बारी-बारी से समीक्षा
की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दो दिन के अंदर कहीं भी
गलियों में कूड़ा नहीं दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को
लेकर सरकार बहुत गंभीर है। इसी बात के मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने
खुद रात को 9 बजे अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली
थी। ऐसे में अधिकारी इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। पूरी
टीम को फील्ड में उतारकर काम लिया जाए। अगर कहीं भी कोई परेशानी है तो
तुरंत उन्हें जानकारी दी जाए ताकि उसका समय रहते निराकरण किया जा सके।