• Breaking News

    राव सुखबिन्द्र सिंह ने अग्रसेन चौक से महावीर चौक तक डोर टू डोर संपर्क किया

    चान्दुवाडा के लोगों ने खुले बिजली तारों की जगह केबल लगवाने का मुद्दा उठाया

    महाराजा अग्रसेन की प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया अभियान

    नारनौल, 05 अप्रैल|

    विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज महाराजा अग्रसेन चौक से लेकर भगवान महावीर चौक तक सभी दुकानदारों, रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की|

    श्री राव ने आज के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की| इसके बाद पुलिस लाइन, बहदुरसिंह तालाब, सैनिक रेस्ट हाउस, नगरपरिषद् और महावीर चौक तक सभी व्यापारियों से संपर्क किया| इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|

    श्री राव को मोहल्ला चान्दुवाडा के लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में तंग रास्तों में भी खुले बिजली के हाई टेंशन तार लगे हुए हैं, जो जगह-जगह लटके हुए हैं तथा काफी पुराने भी हो गए हैं, जिससे हादसों का भय बना रहता है| इसलिए उनके मोहल्ले में खुले तारों की जगह केबल डलवाई जाए| श्री राव ने लोगों की मांग को जायज बताते हुए बिजली निगम से मांग की है कि व्यापक लोकहित में तारों की जगह केबल लगाई जाए|

    डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, सुबेसिंह हेडमास्टर, कैप्टन अभिजीत यादव, होशियार सिंह गोदारा, सज्जन सिंह, शमशेर, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, बी एल यादव, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, मोनू सैनी, रविन्द्र यादव, जसवंत सैनी सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे|  

     

    Local News

    State News

    Education and Jobs