• Breaking News

    युवा संसद जैसी प्रतियोगिताओं से लोकतंत्र की जड़े मजबूत होती हैं : योगेश यादव

    राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछौद में युवा संसद प्रतिभागियों को किया सम्मानित 

    नारनौल, 13 मार्च (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाछौद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला व मंडल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम द्वारा ट्रॉफी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया| एससीआरटी प्रतिनिधि के रूप में डाईट महेंद्रगढ़ से डॉक्टर वीरेंद्र यादव व डॉक्टर राकेश कुमार यादव विद्यालय और विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे| सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्री भूप सिंह यादव ने की | विद्यालय की तरफ से भी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया|

    इस अवसर पर डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा संसद व युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक देश की संसदीय प्रणाली की विभिन्न प्रकार की कार्य-शैलियों के साथ-साथ देश के कानून बनाने व उन्हें लागू करने की बारिकियों को अनुभव द्वारा सीखने का मौका मिलता है| डॉ राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा सांसद जैसी प्रतियोगी कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को संविधान को समझने के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों व देश में कानून बनाने वाली संस्था विधायिका को और अधिक बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलता है और विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं |

    विद्यालय कार्यक्रम संयोजक योगेश यादव ने कहा कि युवा संसद व युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रमों से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं व युवाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मजबूत मंच भी मिलता है| इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री भूप सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवा संसद जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है| अतः सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही प्रत्येक प्रतियोगी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए| कार्यक्रम के अंत में डाईट महेंद्रगढ़ से पहुंचे पदाधिकारियों का विद्यालय प्राचार्य व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा युवा संसद स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया| 

    इस अवसर पर युवा संसद संयोजिका मंजू लता, सचिव राधेश्याम, प्रवक्ता योगेश कुमार, रजनीश यादव, ताराचंद, सरिता ग्रोवर, सुमन गोयल, नीलम कुमारी, श्रुति पुरोहित, नीलम यादव, रजनेश कुमारी, सरोज बाला, बिक्रम सिंह पीटीआई, संजय सोनी,  सुनीता यादव, ममता, मनीषा यादव , सरिता, बीना यादव, उर्मिला कुमारी, मुकेश कुमार, अनीता यादव, बिक्रम, बीना, सुनीता सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे|

    गौरतलब है कि संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार राज्य स्तर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषदों (एससीईआरटी) व जिला स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा युवा संसद व युवा ग्राम पंचायत जैसे बहुउद्देशीय कार्यक्रमों का आयोजन शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिवर्ष प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित करवाए जाते हैं| इसी कड़ी में सत्र 2023-24 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के तत्वाधान में जिला महेंद्रगढ़ के सभी शिक्षा खंडों में युवा संसद व युवा ग्राम पंचायत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महेंद्रगढ़ के कोऑर्डिनेटर डॉ सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में करवाई गई| युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाछौद व युवा ग्राम पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिहमा जिला स्तर पर प्रथम रहने उपरांत 1 फरवरी 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाछौद में मंडल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था|


    Local News

    State News

    Education and Jobs