• Breaking News

    ख़जाने से पैसा खर्च हो तो जनता को सुविधा भी मिलनी चाहिए : राव सुखबिन्द्र सिंह

    नारनौल, 21 दिसम्बर|
    विकास कार्य करवाते समय अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि जहाँ ख़जाने से जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च किया जा रहा है, उससे लोगों को सुविधा और लाभ भी मिले| उक्त विचार अपने जनसंपर्क अभियान के तरह गाँव गाँव ताजीपुर में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व सांसद राव मानसिंह के पुत्र और सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने व्यक्त किये|

    ताजीपुर के ग्रामीणों की शिकायत है कि गाँव मांदी से लॉजिस्टिक हब को जाने वाले रोड पर उनके गाँव के पास जो अंडरपास बनाया गया है वह सही तरीके से नहीं बनाया गया और तंग भी है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और बरसात में पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है| ग्रामीणों ने बताया कि वे प्रशासन को ज्ञापन भी दे चुके हैं और अधिकारी मौका भी देख गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है| श्री राव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन से लोगों की समस्या का जल्दी समाधान करने की मांग की है|

    श्री राव ने आज गाँव नांगल शालू और मंडलाना में भी जनसंपर्क किया और लोगों से गाँवों की समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा की| इस अवसर पर लालसिंह, नाथूलाल, कृष्णकुमार सरपंच, राजेश, दलीप सिंह, शीशराम, शेरसिंह, भूपसिंह, अशोक कुमार, रामसिंह मुनीम, सांवत राम, ओमप्रकाश, दारासिंह, रणजीत, नानक चंद, हंसराज, रतिराम और चंद्रभान आदि ग्रामीण मौजूद थे|

    फोटो परिचय- गाँव मंडलाना में लोगों के साथ चर्चा के बाद राव सुखबिन्द्र सिंह

    Local News

    State News

    Education and Jobs