• Breaking News

    देर रात तक तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर मामला दर्ज

    नारनौल, 13 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) 
    जिला पुलिस ने दस बजे के बाद और तेज आवाज़ में डीजे बजाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| रघुनाथपुरा के बाद अब महेंद्रगढ़ पुलिस ने माजरा खुर्द की बख्तावर की ढाणी में तेज आवाज में डीजी साउंड बजाने को लेकर साउंड सिस्टम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने डीसी के आदेशों की अवहेलना की थी। महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस ने देर रात 12 बजे के बाद धारा 188, 268, 290 के तहत मामला दर्ज किया है।
    पुलिस टीम मंगलवार रात्रि के समय माजरा चुंगी पर गश्त पड़ताल पर थी। तब माजरा खुर्द की तरफ से बख्तावर की ढाणी से  डीजे साउंड बजने की तेज आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम डीजे बजने की आवाज को सुनकर गांव माजरा खुर्द की बख्तावर की ढाणी में पहुंची। बताया गया है कि वहां पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसके डाला में चार बड़े स्पीकर साउंड बज रहे थे। पिकअप गाड़ी के अंदर बैठा एक व्यक्ति लैपटॉप से डीजे साउंड बजा रहा था। उसको काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक निवासी बांस बटोडी थाना खोल जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs