नारनौल, (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर की एक 30 वर्षीय लडक़ी बिना बताए घर
से कहीं लापता हो गई। लडक़ी के लापता होने पर परिजनों ने उसको कई जगह ढूंढा,
लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इस बारे में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लडक़ी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस
को दी गई शिकायत में मोहल्ला केशव नगर निवासी एक महिला ने बताया कि
उसकी 30 वर्षीय लडक़ी गत दिवस सुबह 8 बजे से घर से कहीं लापता हो गई। शिकायत
में बताया है कि उसकी पुत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है। परिजनों ने उसको कई जगह ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो उन्होंने डायल 112 को फोन किया।
इसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने भी उसकी तलाश की, लेकिन वह
नहीं मिली। लडक़ी के नहीं मिलने पर उसने पुलिस में लडक़ी के लापता होने की
सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।