बच्चों के लिए कला प्रदर्शन का अच्छा मंच है बाल भवन: एडीसी वैशाली सिंह
नारनौल, 14 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की
अध्यक्षा मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज बाल भवन में जिला स्तरीय बाल
दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह नेे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी
कुसविन्द्र यादव तथा पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा
मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो पर पुष्प
अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया।
एडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि
बाल भवन बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार विविध कलाओं के
प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाता है। उन्होंने बच्चों द्वारा अपने
अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा बताए गए सही मार्ग पर चलने की अपील की। साथ
ही बच्चों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक
हिस्सेदारी करके अपने हुनर का प्रदर्शन कर जीवन में कामयाबी प्राप्त करते
रहें।
उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चों को मेरी शुभकामना है कि वे
जीवन में सफलता प्राप्त करते रहें और एक दिन कामयाब होकर स्वयं बच्चों को
पुरूस्कार देने योग्य बनें। उन्होंने आगे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय
प्रतियोगिताओं के लिए बधाई व शुभकामानाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के
लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह एवं उनके सभी सहयोगियों को
बधाई दी। बाल दिवस एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में लगभग 546 विजेता बच्चे एवं जिला बाल कल्याण परिषद की वित्तीय स्थिति मजबूत करने में सहायता करने
वाले सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, कालेजों के प्राचार्यों व
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित
किया। इस अवसर पर एकता ताईक्वांडो खिलाड़ी को 17वीं राज्य स्तरीय ताई
कवांडो प्रतियोगिता अंबाला में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर विशेष रूप से
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हिन्दी प्रवक्ता डा. पंकज ने
किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारीगण व विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों व उनके अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला बाल संरक्षण अधिकारी सन्दीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा, लेखाकार मनीष कुमार, आर्चरी कोच सुरेन्द्र शर्मा, लिपिक बलवान सिंह व सभी कॉलेजों के प्राचार्य, समस्त निर्णायक मण्डल सदस्य तथा शिक्षकगण व सभी स्कूलों से आए बच्चे व अभिभावकगण मौजूद थे।