• Breaking News

    बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 23 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय कुलताजपुर रोड स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दीपक उर्फ टाली वासी बड़ का कुआं नारनौल और पूर्ण उर्फ जोनी उर्फ मूसा वासी मोहल्ला सलामपुरा नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को नारनौल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ टाली से बाइक चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दयानन्द वासी कुलताजपुर रोड (नजदीक उत्सव गार्डन नारनौल) ने थाना शहर नारनौल में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि उसके घर के सामने उसकी पुरानी बन्द पडी फैक्ट्री और मकान है। 13 अक्टूबर की सुबह मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में एक लोहे के जंगले को लेकर कुलताजपुर रोड पर लगने वाली नहर के रास्ते से कोरियावास रोड की तरफ जा रहे थे। शिकायतकर्ता के भतीजे ने लोहे के जंगले को पहचान कर उनसे पूछा कि यह जंगला कहां से लाए हो। उन दोनों ने जवाब देने की बजाए गाली-गलौच करते हुए उसके भतीजे के साथ धक्का मुक्की करने लगे, शोर मचाने पर दोनों युवक मोटरसाइकिल तथा जंगले को छोडक़र भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से बाइक और जंगले को जब्त कर लिया। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs