• Breaking News

    कंप्यूटर अकाउंटिंग व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रशिक्षण 28 से

    नारनौल, 22 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से 28 अगस्त से कंप्यूटर अकाउंटिंग व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें कोई भी बेरोजगार युवक व युवती जिसकी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
    यह जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा 28 अगस्त तक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साईज फोटो लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की ओर से निशुल्क करवाए जाते हैं तथा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। 
    उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत सीटे बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए आरक्षित है। दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाता है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रशिक्षणार्थी का ऋण आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों में स्वीकृति के लिए भेज दिए जाते हैं। संस्थान के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली अनुदान राशी (सब्सिडी) के बारे में बताया जाता है। इसके साथ-साथ बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। 
    उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs