• Breaking News

    अटाली में पांच दिवसीय मत्स्य प्रशिक्षण शुरू, प्रतिभागियों को रोज मिलेंगे 200 रूपये

    नारनौल, 01 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मत्स्य पालन विभाग की ओर से आज गांव अटाली में अनुसूचित जाति से सम्बंधित बेरोजगार व्यक्तियों को मत्स्य प्रशिक्षण देने के लिए पांच दिवसीय मत्स्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    मत्स्य अधिकारी सोमदत्त ने कहा कि यदि अनुसूचित जाति से सम्बंधित कोई युवक या युवती मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेता है तो उसे 200 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से कुल 1000 रूपए एवं इसके साथ ही दूर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 200 रूपए अधिकतम आने जाने का किराया एकमुश्त दिया जाता है। इसके साथ ही यदि किसी भी एससी जाति से सम्बंधित बेरोजगार युवक या युवती किसी भी पंचायत का जोहड मछली पालन के लिए पट्टे पर लेता है तो उसे 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर जो भी कम हो, का अनुदान दिया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 2 हैक्टेयर होती है। ऐसे ही द्वित्तीय वर्ष व आगामी वर्षो के लिए वास्तिविक पट्टा राशि पर 25 प्रतिशत या अधिकतम 25 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर पर अनुदान दिया जाता है। मछली पकड़ने के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए तक के जाल खरीदने पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 हजार रुपए जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है।
    उन्होंने बताया कि अपने जोहड़ो पर यदि मत्स्य किसान इंटैंशिव स्कीम के तहत एरियटर लगाना चाहता है तो विभाग उसे 40 हजार रूपए तक के प्रति एरियटर खरीदने पर वास्तविक कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। इस मद मे एक मत्स्य किसान अधिकतम 2 एरियटर खरीद सकता है। मत्स्य पालन के लिए बिजली उत्पादन के लिए सोलर सिस्टम पर मत्स्य किसानों को कुल परियोजना लागत पर अधिकतम (4 लाख रूपए प्रति 10 किलोवॉट) 50 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रूपए का अनुदान दिया जाता है। यदि कोई मत्स्य किसान चार पहिया वाहन खरीदता है तो उसे कुल लागत का 25 प्रतिशत या 1.5 लाख रूपये जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना स्कीम के तहत विभाग नया तालाब बनाने पर, आरएएस तथा बॉयोफलॉक लगाने पर, साईकिल विद आईसबॉक्स, मोटरसाईकिल विद आईसबॉक्स तथा ऑटो रिक्शा विद आईसबॉक्स खरीदने पर फिश फिड मिल लगाने पर सामान्य जाति वाले मत्स्य किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से तथा अनुसूचित जाति से सम्बंधित मत्स्य किसान या किसी भी जाति से सम्बंधित महिला किसान को विभाग के नियमानुसार प्रोजेक्ट लागत का 60 प्रतिशत के हिसाब अनुदान दिया जाता है। मत्स्य विभाग की किसी भी स्कीम का लाभ लेने के लिए कोई भी किसान इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकता है या सरल पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकता है। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-252977 व लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में स्थित मत्स्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच जीतपाल वह प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs