नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
मालवीय नगर स्थित एक फाइनेंस कंपनी की तिजोरी चोरी हो गई। कंपनी के अनुसार तिजोरी में 6 लाख 17 हजार 555 रुपए थे। इस बारे में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विजिलेंस ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मित्रता इंक्लूसिव फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नारनौल के मालवीय नगर में एक फाइनेंस कंपनी खुली हुई है। इस फाइनेंस कंपनी में रखी एक तिजोरी गत रात्रि को चोरी हो गई। इस घटना की जानकारी ब्रांच मैनेजर को सुबह लगी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस बारे में कंपनी के मैनेजर विजिलेंस सलीम सिद्दीकी ने बताया कि कंपनी का हेड ऑफिस गुडग़ांव में है तथा 1 ब्रांच ऑफिस मालवीय नगर में खुला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने कंपनी के नारनौल कार्यरत सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर ली। उन्होंने बताया कि कंपनी की तिजोरी में 6 लाख 17 हजार 555 रुपए थे।