नारनौल, 26 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से 27 जुलाई को सुबह 10 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में एनएसक्यूएफ के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में लेवल 4 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।
यह जानकारी देते हुए एपीसी धर्मवीर ने बताया कि इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में 32 स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में 12वीं पास वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है व शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एनएसक्यूएफ लेवल 4 उतीर्ण हो चुके हैं।
जिला परियोजना संयोजक शक्तिपाल ने बताया कि कोई भी देश तभी विकसित बन सकता है जब वहां की जनता शिक्षित और विभिन्न कौशल में सक्षम हो। हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाने की नियत से प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला टेक्नीकल कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थी समय पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।