नारनौल, 17 नवम्बर|
नीरपुर निवासी डॉ अलका यादव ने देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक “इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट” (आईएनआई-सीईटी) में आल इंडिया 356वां रैंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है| डॉ अलका वरिष्ठ साहित्यकार रघुविन्द्र यादव और सामाजिक कार्यकर्ता शील यादव की बेटी है|
डॉ अलका ने बताया कि यह परीक्षा दिल्ली एम्स द्वारा 10 नवम्बर को देशभर में आयोजित की गई थी और 16 नवम्बर को परिणाम घोषित किया गया है| इसमें देश-विदेश के 66 हजार से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया| इस परीक्षा के आधार पर दिल्ली सहित सभी एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, जिपमर पुडुचेरी और निमहंस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में एमडी/एमएस के दाखिले किये जाते हैं| उन्होंने बताया किसी संस्थान में कोचिंग नहीं ली, घर पर ही रहकर ऑनलाइन तैयारी की थी|
रघुविन्द्र यादव ने बताया कि अलका बचपन से ही मेधावी है| वह एसवीएन स्कूल नीरपुर की टॉपर रही है और दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से गत वर्ष एमबीबीएस किया है| उसका लक्ष्य विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है|
गौरतलब है कि डॉ. अलका यादव का पूरा परिवार ही प्रतिभाशाली है| उनके पिता रघुविन्द्र यादव को हरियाणा साहित्य अकादमी ने साहित्यिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2021 का लाला देशबंधु गुप्त सम्मान (2.5 लाख रूपये) प्रदान किया है, वहीं अलका यादव के भाई इंजिनियर आलोक यादव गूगल के क्रोम ब्राव्जर में बग ढूँढ़कर 3.75 लाख रूपये का इनाम जीत चुके हैं|