नारनौल, 11 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी की बाईक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया | बाइक तोशाम क्षेत्र से चोरी हुई थी। आरोपित की पहचान पंकज वासी बाघोत के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाईक पर महेंद्रगढ़ में घूम रहा है, जिसकी नंबर प्लेट नहीं है और सिगड़ी बस अड्डा पर खड़ा है। इस सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, जहां पर एक युवक बाईक सहित खड़ा दिखाई दिया। जिसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज उपरोक्त बतलाया। बाइक के कागजात चैक किए तो उसके पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले। टीम द्वारा बाइक के चेचिस नंबर चैक करने पर पाया कि बाइक भिवानी के थाना तोशाम क्षेत्र से चोरीशुदा है और थाना तोशाम में बाईक चोरी का मामला दर्ज है। टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित चोरी की बाईक खरीदकर प्रयोग कर रहा था। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।