दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई हरियाणा पुलिस की कंपनी ने आज पुलिस लाइन नारनौल में ड्रिल की। जिसमें पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के इक्विपमेंट चेक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एएसपी प्रबिना पि, डीएसपी जितेंद्र कुमार व अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
दंगा नियंत्रण के लिए गठित की गई कंपनी की पुलिस लाइन नारनौल में ड्रील आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को अहम दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एंटी रायट इक्विपमेंट्स व शस्त्रों के साथ जवानों का अभ्यास कराया गया। उन्होंने जवानों को अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिए संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करना चाहिए|
पुलिस कप्तान ने इस दौरान वाटर कैनन और वज्रा गाड़ी का भी निरीक्षण किया और संबंधित को कमी पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिए। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में दंगा निरोधक कम्पनी द्वारा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। इसमें महिला पुलिस बल की टुकड़ी ने भी ड्रिल की।