जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान प्रीतम उर्फ लोडर वासी मोहनपुर के रूप में हुई। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आपसी कहासुनी को लेकर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता हुक्मचन्द वासी मोहनपुर के ब्यान पर नामजद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 अगस्त को रात के समय करीब 11 बजे वह अपने खेतों की रखवाली के लिए जा रहा था, अचानक से प्रीतम वासी मोहनपुर अपनी मोटरसाईकिल सहित उसके पास आया और उसके साथ मार-पिटाई करने लगा। इसके बाद प्रीतम ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर पट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर वहां से भाग गया। शोर मचाने पर गांव का सरपंच व अन्य लोगों ने आग बुझाई और उसके बड़े भाई को सूचित किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है।